Hanuman Box Office Collection Day 31 : साउथ की फिल्म “हनु मान” नॉर्थ में बजा रही हैं डंका, फिल्म ने हिंदी बेल्ट में पार की 50 करोड़ का आंकड़ा

Abhinav Sah
7 Min Read

Hanuman Box Office Collection Day 31 : साउथ की फिल्म “हनु मान” नॉर्थ में बजा रही हैं डंका, फिल्म ने हिंदी बेल्ट में पार की 50 करोड़ का आंकड़ा

Hanuman Box Office Collection : तेलुगु सुपरस्टार तेजा सज्जा की फिल्म “हनु मान” सिनेमाघरों में 12 जनवरी को रिलीज हुई थी। फिल्म को रिलीज हुए एक महीने से ज्यादा हो चुका है और इस फिल्म ने एक महीने में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। प्रशांत वर्मा के द्वारा निर्देशित इस फिल्म में तेजा सज्जा की जबरदस्त एक्टिंग दर्शकों को खूब पसंद आई है। छोटे बजट की इस फिल्म में जबरदस्त वीएफएक्स से लेकर इसकी कहानी और कलाकारों की दमदार एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है। यह फिल्म तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हुई थी।

साउथ की इस फिल्म को सबसे ज्यादा प्यार हिंदी बेल्ट में मिला है। फिल्म ने हिंदी बेल्ट में रिकॉर्डतोड़ बिजनेस किया है। बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए इस फिल्म को एक महीना पूरा हो गया है। इसके साथ ही फिल्म अब 200 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गई है।

Hanuman Box Office Collection Day 31

तेजा सज्जा की फिल्म ‘हनु मान’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। साउथ में बनी इस फिल्म का दबदबा सबसे ज्यादा हिंदी बेल्ट में दिखा हैं और ‘हनुमान’ ने अब तक दमदार कमाई करके इतिहास रच दिया है। फिल्म को रिलीज हुए बाॅक्स ऑफिस पर तीन हफ्ते से ज्यादा हो चुका है।

बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर 8.05 करोड़ का बिजनेस करने वाली “हनु मान” ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टिकी रही। फिल्म ने पहले हफ्ते में बाॅक्स ऑफिस पर 89.8 करोड़ का कलेक्शन किया था। इसके बाद दूसरे हफ्ते में ‘हनु मान’ का कलेक्शन 60.6 करोड़ रहा तो वहीं तीसरे हफ्ते में फिल्म ने 29.95 करोड़ की कमाई की थी और चौथे हफ्ते में फिल्म ने 12.6 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। यह फिल्म अभी पांचवें हफ्ते से गुजर रही है। वहीं अब फिल्म के 31वें दिन का कलेक्शन रिपोर्ट भी आ गया है।

सैकनिल्क रिपोर्ट के अनुसार, ‘हनुमान’ ने रिलीज के 31वें दिन सभी भाषाओं में 1.3 करोड़ रुपए कमाए हैं। इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल कलेक्शन 195.65 करोड़ रुपए हो गया है।

“हनुमान” के पहले 30 दिनों का घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Day 1- 8.05 करोड़ का
Day 2 – 12.45 करोड़ का
Day 3- 16 करोड़ का
Day 4 – 15.2 करोड़
Day 5- 13.11 करोड़
Day 6- 11.34 करोड़
Day 7- 9.5 करोड़
Day 8- 10.05 करोड़
Day 9- 14.6 करोड़
Day 10- 17.6 करोड़
Day 11- 6.95 करोड़
Day 12- 4.65 करोड़
Day 13- 3.5 करोड़
Day 14 – 3.25 करोड़
Day 15- 8.1 करोड़
Day 16 – 6.5 करोड़
Day 17- 7.7 करोड़
Day 18- 2.05 करोड़
Day 19- 2.1 करोड़
Day 20- 1.95 करोड़
Day 21 – 1.6 करोड़
Day 22 – 1.45 करोड़
Day 23 – 2.85 करोड़
Day 24 – 4 करोड़
Day 25 – 1.28 करोड़
Day 26 – 1.2 करोड़
Day 27 – 1 करोड़
Day 28 – 0.82 करोड़
Day 29 – 0.45 करोड़
Day 30 – 0.95 करोड़

“हनुमान” ने हिंदी बेल्ट में गाड़े झंडे

“हनु मान” को लेकर सबसे ज्यादा चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है। साउथ की इस फिल्म को सबसे ज्यादा प्यार हिंदी बेल्ट में मिला है। फिल्म ने हिंदी बेल्ट में रिकॉर्डतोड़ बिजनेस किया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के हिंदी वर्जन की एक महीने की बिजनेस रिपोर्ट शेयर की है। रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले हफ्ते में 22.92 करोड़ रुपये और दूसरे हफ्ते में 16.67 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं, तीसरे हफ्ते में 6.47 करोड़ रुपये और चौथे हफ्ते में 3.68 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके साथ फिल्म ने हिंदी बेल्ट में एक महीने में 50.76 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है।

हिंदी बेल्ट में 50 करोड़ पार करने वाली ये साउथ इंडस्ट्री की 11वीं फिल्म बन गई है।

साउथ सुपरस्टार तेजा सज्जा की फिल्म “हनु मान” हिंदी बेल्ट में 50 करोड़ का कारोबार करने वाली ये साउथ इंडस्ट्री की 11वीं फिल्म बन गई है। यह फिल्म तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हुई थी। वहीं अब इस लिस्ट में 11वां नाम ‘हनुमान’ का जुड़ गया है।जिसने हिंदी भाषा में 50.05 करोड़ का बिजनेस किया है।

इससे पहले इन फिल्मों ने यह कारनामा कर लिया है।

1) ‘बाहुबली 2’ – 511 करोड़
2) ‘केजीएफ चैप्टर 2’ – 435.35 करोड़
3) ‘आरआरआर’ – 272.80 करोड़
4) ‘2.O’ – 190.50 करोड़
5) ‘सालार’ – 152.65 करोड़
6) ‘आदिपुरुष’ – 147.90 करोड़
7) ‘साहो’ – 145.65 करोड़
8) ‘पुष्पा’ – 106.35 करोड़
9) ‘कांतारा’ – 84.75 करोड़
10) ‘बाहुबली’ – 118.50 करोड़

“हनुमान” के स्टार कास्ट और निर्माण बजट (Hanuman Movie Star Cast And Budget)

फिल्म के स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में तेजा सज्जा के साथ अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी शरथ कुमार, विनय राय और राज दीपक शेट्टी अहम किरदार निभाते नजर आए हैं। यह फिल्म तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को प्रशांत वर्मा के द्वारा निर्देशित किया गया है। वहीं इस फिल्म के बजट की बात करें तो फिल्म 12 करोड़ के बजट से बनाया गया है।

People also Read

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *